हमारे दैनिक जीवन में एटीएम का एक महत्वपूर्ण भूमिका है| हम सभी प्रतिदिन के वित्तीय लेन-देन के लिए एटीएम का प्रयोग करते है| परन्तु क्या आप सभी को एटीएम का फुल फॉर्म पता है| आज हम आपकी इसी अज्ञानता को दूर करेंगे| आज हम इस लेख से atm ka full form kya hota hai बताने वाले है और एटीएम से सम्बंधित जानकारी दी जाएगी जैसे की – एटीएम क्या होता है ? एटीएम का प्रयोग क्यों करते है ? एटीएम प्रयोग करने के फायदे क्या है ? इन सभी जानकारी के लिए यह आर्टिकल ध्यान से पढें|
Atm Ka Full Form Kya Hota Hai
एटीएम का फुल-फॉर्म “Automated Teller Machine” होता है जिसे हिंदी में “स्वचलित मुद्रा गणक यन्त्र” कहा जाता है।
एटीएम का इतिहास
एटीएम मशीन का जन्म हम लोगों की परेशानी से ही हुआ है| आप सभी को पता ही होगा की एटीएम मशीन से पहले बैंकों में भीड़ रहती थी| इसी परेशानी के कारण एटीएम मशीन का उतप्दान हुआ | दुनिया की पहेली एटीएम मशीन का निर्माण श्रेय जॉन शेफर्ड ने करा था| इनके द्वारा ही दुनिया की पहली एटीएम मशीन जून 1967 में लंदन के बार्कलेड बैंक की ब्रांच में लगायी गयी थी। इसके बाद ही सभी देशों ने एटीएम (ATM) को अपनाया था| समय के साथ-साथ एटीएम मशीन प्रयोग मे बढ़ता ही जा रहा है और एटीएम मशीन में नए नए परिवर्तन करे जा रहे है|

एटीएम क्या होता है?
एटीएम का प्रयोग विशेष रूप से वित्तीय को निकलने के लिए करा जाता है| यह लगभग सभी बैंकों में होते है| हमारे देश में कुछ सरकारी बैंक है और बहुत से प्राइवेट बैंक है ओर इन सभी बैंक में एटीएम मशीन होती है| इस एटीएम से आप अपने खाते में जमा हुए वित्तीय को निकाल सकते है परंतु आज के आधुनिक एटीएम से आप बैंक के और भी कार्ये करे जा रहे है|
एटीएम के प्रयोग
- एटीएम से आप जमा करे हुए वित्तीय को निकल सकते है और अपने बैंक अकाउंट के बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते है|
- आधुनिक एटीएम से वित्तीय को जमा भी कर सकते है और पर्ची के साथ आपको बैलेंस की जानकारी मिलती है|
- एटीएम से आप मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते है तथा मैसेज अलर्ट प्राप्त कर सकते है|
- नया पिन को बनया जा सकता है|
- आप किसी भी अकाउंट में वित्तीय को ट्रान्सफर कर सकते हो|
- आप का अकाउंट किसी भी बैंक का हो आप फेर भी अपने एटीएम कार्ड से किसी अन्य बैंक के एटीएम मशीन से रुपए को निकल सकते है|
- एटीएम से आप किसी भी था का बिल चूका सकते हो चाहे वो सार्वजानिक बैंक हो या प्राइवेट|
- एटीएम कार्ड से आप ऑनलाइन फीस तथा शॉपिंग भी की जा सकती है|
एटीएम प्रयोग करने के फायदे
- एटीएम मशीन आ जाने से ग्राहक को वित्तीय के लेन – देन बहुत सुविधा हो गयी है|
- पहले सभी को अपने अकाउंट से रुपए निकालने के लिए बैंक के कर्मचरियों के पीछे दौड़ भाग करनी पड़ती थी| लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं है अब हम अपने रुपए को किसी भी समय एटीएम मशीन के द्वारा निकाल सकते है|
- एटीएम मशीन 24 घंटे उपलब्ध होती है| ऐसे आप किसी भी परेशानी में भी अपने बैंक अकाउंट से रुपए निकाल सकते है |
- यदि आप का किसी भी बैंक में अकाउंट है तो आप अपने बैंक जाकर अपना एटीएम कार्ड बनवा लें| क्योंकि एटीएम से रुपए निकालने के लिया आपको एटीएम कार्ड की जरूरत पड़ेगी| एटीएम कार्ड मिलने के बाद आपको एटीएम मशीन से उस कार्ड का 4 डिजिट का पिन बनना होगा जिसके बाद आप अपने पैसे आसानी से निकाल पायेंगे|
- आज हमारे देश के सभी बैंकों में एटीएम मशीन का प्रयोग करा जाता है| जैसे की – SBI,ICIC,BOB,BOI,PNB ओर अन्य बैंको में भी प्रयोग करे जाते है|
निष्कर्ष
हमारी इस पोस्ट को पढ़ के ATM Ka Full Form Kya Hota Hai आपको सभी को मालूम चल ही गया होगा और ATM की बहुत सारी जानकारी प्राप्त हुई होगी अब एटीएम का प्रयोग कैसे करना है यह भी पता चल गया होगा आप अब किसी को भी ATM से जोड़ी जानकारी खुद ही बता पाएंगे और उमीद है की आप हमारी इस पोस्ट से बहुत सारी जानकारी प्राप्त हुई होगी और आप सभी दुसरो को भी जागरूक करेंगे|
FAQ’s | ATM Ka Full Form अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न