Google Par Id Kaise Banate Hain | गूगल पर आईडी कैसे बनाएं

Rate this post

आज हम अपनी इस पोस्ट में आपको गूगल से जोड़ी कुछ जानकारी देने वाले हैं जैसे की google par id kaise banate hain गूगल अकाउंट के बेनिफिट्स क्या है।

अगर आप यह जानना चाहते है की गूगल पर आईडी कैसे बनाते है तो आप सभी को बतादें की गूगल पर आईडी बनाना बहुत ही आसान होता है आपको सिर्फ हमारी पोस्ट को अच्छे से पढ़ने की आवश्यकता है फिर आपको पता चल जायेगा की गूगल पर आईडी बनाना कितना आसान है तथा गूगल पर आईडी बनाने के बहुत सारे तरीके है जैसे की गूगल एप्लीकेशन के द्वारा, Gmail एप्लीकेशन के द्वारा, या फिर chrome browser के द्वारा गूगल आईडी बनाना | तो चालिए अब हम आपको विस्तार पूर्वक जानकारी देते हैं |

Google Par Id Kaise Banate Hain | गूगल पर आईडी कैसे बनाते हैं

Google Par Id Kaise Banate Hain

अगर आप सभी यह सोच रहे है की गूगल पर आईडी कैसे बनाते हैं तो हम आपको बता दें की गूगल पर आईडी बनाने के दो आसान पड़ाव होते है। पहले पड़ाव में हम आपको बताएंगे की गूगल आईडी के लिए गूगल अकाउंट कैसे बनाएं तथा दूसरे पड़ाव में हम आपको बताएंगे की मोबाइल नंबर को वेरीफाई कैसे करते हैं तो चलिए आपको गूगल पर आईडी बनाने के कुछ स्टेप्स बताते है

पहला पड़ाव: गूगल अकाउंट कैसे बनाएं

1 – आपको सबसे पहले अपने स्मार्ट फ़ोन या कंप्यूटर में गूगल एप्लीकेशन खुलनी हैं |

2 –  गूगल एप्लीकेशन खुलने के बाद आपको ऊपर राइट साइड की तरफ प्रोफाइल आइकन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है फिर आपको गूगल आइकॉन पर click करना हैं |

3 – उसके बाद आपको create account का ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है।

4 – आप जब क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करेंगे उस के बाद आपके सामने दो विकल्प (Option) आएंगे। पहला my self और दूसरा To manage my business यादि आपको गूगल अकाउंट अपने लिए बनाना है तो आप my self पर क्लिक करें और अगर किसी Business के लिए बनाना है तो To manage my business पर क्लिक करे तथा आगे बढ़े।

5 – अब आपके सामने First name और Last name का विकल्प (Option) होगा उसे फील करने बाद आप Next पर क्लिक करें।

6 –  Next पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी कुछ बेसिक जानकारी भरनी है। जैसे की Date of birth, Gender इन सभी जानकारी को फील करने के बाद next पर क्लिक करें।

7 –  अब आप सभी को अपनी एक गूगल आईडी choose करनी है या फिर आप अपने नाम या अपने हिसाब से गूगल आईडी का address बना सकते हो गूगल आईडी का address बनाने के बाद next पर क्लिक करें।

8 –  अब आप सभी को अपना एक strong पासवर्ड बनाना है पासवर्ड आप कम से कम 8 करैक्टर का बना सकते है और उन 8 करैक्टर में Letters, numbers, symbols का प्रयोग (use) करना हैं |

9 –  अब आपके सामने Yes I’m in का एक पेज ओपन होगा। आपको उस पर क्लिक करना हैं।

10 –  इस स्टेप के बाद Review your account info का विकल्प (Option) आएगा | जिसमे आपके गूगल अकाउंट का नाम और आपकी गूगल आईडी दिखाई जाएगी। उसके बाद आपको Next बटन पर किलक करना हैं |

11 –  अब आपके सामने Term and Conditions का पेज आएगा Term and Conditions को पढ़ने के बाद आपको थोड़ा नीचे स्क्रोल करना है और I agree पर क्लिक करना है और क्लिक करते ही आपका गूगल अकाउंट बन जाएगा |

दूसरा पड़ाव: मोबाइल नंबर verify कैसे करते हैं?

1 – आप सभी को फिर से अपने स्मार्ट फ़ोन या कंप्यूटर में गूगल एप्लीकेशन को खुलना होगा |

2 – आप सभी को राइट साइड के प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना है।

3 – आप सभी जैसे ही प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करते है वैसे ही आपके सामने आपकी गूगल आईडी दिखाई देगी उधर आपको मैनेज गूगल अकाउंट का विकल्प (Option) दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है।

4 – अब आप यहाँ से अपने गूगल अकाउंट को मैनेज कर सकते है लेकिन उसके लिए आपको प्रोटेक्ट योर अकाउंट पर क्लिक करना होगा |

5 – प्रोटेक्ट योर अकाउंट पर क्लिक करते ही आपके सामने 2 विकल्प आएंगे पहला मोबाइल नंबर और दूसरा अन्य ( Other ) ईमेल आईडी। मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के लिए आपको Add बटन पर क्लिक करना होगा |

6 – उसके बाद आपको अपने गूगल आईडी का पासवर्ड डालना होगा फिर आपको Next बटन पर क्लिक करना होगा।

7 – अब आपको अपने मोबाइल नंबर को डालना है और बाद में Next पर क्लिक कर देना हैं |

8 – उसके बाद आपके एक पॉपअपविंडो show होगी फिर ok पर क्लिक कर देना है लेकिन ध्यान रहे आपके नंबर पर मैसेज पैक एक्टिवेट होना चाहिए क्योंकि आपके उसी नंबर पर एक कोड आएगा।

9 – आप के नंबर पर 6 डिजिट का कोड आएगा उसे आपको फील कर देना है उसके बाद Next पर क्लिक करते ही आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जायेगा |

आप ऐसी प्रकार से अन्य ( Other ) ईमेल आईडी को भी वेरीफाई कर सकते हैं |

गूगल अकाउंट के बेनिफिट्स क्या है

Google Par Id Kaise Banate Hain
Google Par Id Kaise Banate Hain

आप सभी को यह पता ही होगा की कोई भी स्मार्ट उपकरण ( Device ) को चलने के लिए गूगल अकाउंट की आवश्यकता पड़ती है लेकिन किया आपको यह पता है की गूगल अकाउंट के बेनिफिट्स क्या है अगर नहीं पता है तो हम आपको बता देते हैं –

1 – आप अपनी गूगल आईडी से जीमेल ऐप में लॉगिन कर सकते हैं जो कि गूगल की एक फ्री जीमेल सर्विस देने वाली एप्लीकेशन है।

2 – अगर आप एंड्राइड यूजर है तो आपको गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन के बारे में पता ही होगा यह गूगल की सबसे बेहतरीन एप्लीकेशन में से है और आप गूगल आईडी की मदद से गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन में साइन इन कर सकते हैं और अन्य ऍप्लिकेशन्स को डाउनलोड कर सकते हैं।

3 – आप सभी गूगल आईडी की मदद से अपना यूट्यूब चैनल बना सकते है और वीडियो बना के पोस्ट कर सकते है जिसे आप रुपए भी कमा सकते हैं |

4 – गूगल आईडी की मदद से आप सभी क्रोम ब्राउजर में sing in कर सकते हैं और साथ ही क्रोम ब्राउजर के सभी फीचर्स को इस्तमाल कर सकते हैं। वो भी फ्री में

5 – आप गूगल आईडी की मदद गूगल ड्राइव में अपने सभी डॉक्यूमेंट को सुरक्षित रख सकते है वो भी लाइफटाइम तक |

6 – आप अपनी गूगल आईडी की मदद से सभी सोशल मीडिया का प्रयोग कर सकते हैं |

7 – अगर आप सभी अपनी फोटो को हमेशा के लिए सेव करना चाहते है तो आप अपनी फोटो को गूगल फोटोज एप्लीकेशन में सेव कर सकते है लेकिन आपको गूगल आईडी से इस एप्लीकेशन में sing in करना होगा |

निष्कर्ष

दोस्तों हमने आपको इस लेख में google par id kaise banate hain के बारे में बताया अगर आपको हमारा यह लेख  अच्छा लगा हो तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, अगर आपका कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top