Google Play Store Se Paise Kaise Kamaye सम्पूर्ण जानकारी जानिए | गूगल प्ले स्टोर से पैसे कैसे कमाए?

5/5 - (3 votes)

आप सभी एंड्राइड फ़ोन तो इस्तेमाल करते ही होंगे | तो आप सभी ने अपने एंड्राइड फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर देखा ही होगा और कई ऍप्लिक्शन डाउनलोड भी करी होंगी | आप सभी ने यह तो सुना ही होगा की इंटरनेट पर बहुत से एप्स से रुपए कमाए जाते है और इंटरनेट से रुपए कमाने के कई तरीके के बारे में सुना भी होगा है लेकिन कभी अपने ये सोचा है की आप गूगल प्ले स्टोर से भी रुपए कमा सकते हो या नहीं | तो आज हम इस आर्टिकल में आपको ये ही बताने वाले है की आप सभी google play store se paise kaise kamaye और गूगल प्ले स्टोर की पूरी जानकारी देंगे | जैसे की – गूगल प्ले स्टोर क्या है ? गूगल प्ले स्टोर से रुपए कैसे कमाए ? गूगल प्ले स्टोर पर अपनी ऍप्लिक्शन कैसे बनाये ?

गूगल प्ले स्टोर क्या है ?

गूगल प्ले स्टोर एंड्राइड फ़ोन की सबसे बड़ी ऍप्लिक्शन है यह एक इस तरह की ऍप्लिक्शन है जहाँ आपको सभी तरह की ऍप्लिक्शन मिल जायेगी | सरल भाषा में कहये तो यह एक ऍप्लिक्शन का स्टोर है |

जैसा की आप सभी जानते है की गूगल प्ले स्टोर पर लाखो करोडो की संख्या में अलग-अलग तरह की एप्लीकेशन होती है। और गूगल प्ले स्टोर सिर्फ एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही होता है। आप साभ जानते होंगे की जो एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर होती है वो सभी एप्लीकेशन सुरक्षित मानी जाती है। और गूगल प्ले स्टोर के नाम से ही पाता चल जाता की यह गूगल का ही एक प्रोडक्ट है |

इसलिए हम सभी निश्चिंत होकर गूगल प्ले स्टोर से कोई सी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेते है। और आप सभी को यह पता है की गूगल प्ले स्टोर को कब लॉन्च करा गया था | अगर नहीं पता तो हम बता देते है यह 6 मार्च 2012 को लॉन्च किया गया था।

आप सभी के मन मे कभी यह सवाल आया है की गूगल प्ले स्टोर में इतनी सारी एप्लीकेशन आखिर कहा से आती है। आप सभी को हम बताना चाहेगे कि गूगल प्ले स्टोर पर जितने भी एप्लीकेशन होती है। वो सभी एप्लीकेशन एंड्राइड डेवलपर के द्वारा बनाई जाती है और पब्लिश कि जाती है। इन में से बहुत सारी एप्लीकेशन रुपए कमाने वाली होती है उदहारण के लिए गेमिंग एप्लीकेशन|

हम आप सभी को बता दे की आप कभी भी गूगल प्ले स्टोर से डायरेक्ट रुपए नहीं कमा सकते हो। परन्तु आप सभी गूगल प्ले स्टोर के जरिये रुपए जरूर कमा सकते हो। अब हम आप सभी को सारे तरीके बताने वाले है की गूगल प्ले स्टोर से रुपए कैसे कमा सकते हो ?

गूगल प्ले स्टोर को कैसे डाउनलोड करें?

आप सभी को अगर एप्लीकेशन बनाकर गूगल प्ले स्टोर से रुपए कमाने है या दुसरे तरीकों से गूगल प्ले स्टोर से रुपए कैसे कमाए तो आपको इसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड करना होगा।

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे तो गूगल प्ले स्टोर की एप्लीकेशन लगभग सभी एंड्राइड फोन में डाउनलोड रहता है। अगर आप के फोन में गूगल प्ले स्टोर अपडेटेड है तो बहुत अच्छी बात है और अगर नहीं है तो कोई बात नहीं |

चलो आप सभी को गूगल प्ले स्टोर को डाउनलोड कैसे करना है उस के बारे में बताते हे वो भी कुछ स्टेप में :

स्टेप-1: Jio फ़ोन या किसी और एंड्राइड डिवाइस में गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड करना है तो सबसे पहले किसी वेबसाइट पर जाए जहाँ से एप्लीकेशन होती हो।
स्टेप-2: उसके बाद आपको उस वेबसाइट पर गूगल प्ले स्टोर लिखना है फिर आपको गूगल प्ले स्टोर ए पी के फाइल मिल जाएगी, जिसे आपको डाउनलोड करना है।
स्टेप-3: गूगल प्ले स्टोर ए पी के फाइल को डाउनलोड करने के बाद आप को उसे इनस्टॉल कर लेना है।
स्टेप-4: इनस्टॉल करने के बाद गूगल प्ले स्टोर को अपडेट कर ले वैसे अगर अपने ऐसी समय डाउनलोड करा होगा तो अपडेट ही होगा |

इन स्टेप को फॉलो करने बाद आप अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर की एप्लीकेशन को चला सकते है| अगर आपके फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर की एप्लीकेशन पहले से ही डाउनलोड थी तो बहुत अच्छी बात है।

अब आप सभी को बताते है की गूगल प्ले स्टोर से रुपए कमाने के क्या-क्या तरीके होते है?

Google Play Store Se Paise Kaise Kamaye
Google Play Store Se Paise Kaise Kamaye

Google Play Store Se Paise Kaise Kamaye 

जैसा की हमने पहले ही बातया था कि गूगल प्ले स्टोर से हम डायरेक्ट रुपए नहीं कमा सकते है | लेकिन आप सभी को बाता दे की आप गूगल प्ले स्टोर के द्वारा रुपए कमा सकते है | इसके तीन तरीके है |

Admob

आप सभी ने किसी ना किसी वेबसाइट या ब्लॉग पर एड्स जरूर देखे होंगे | यह एड्स गूगल एडसेंस के द्वारा लगाए जाते है।

उसी तरह से जब भी आप किसी गेम एप्लीकेशन या अन्य एप्लीकेशन को इस्तमाल करते है | तो आप को दुसरे एप्प्स के एड्स देखते होंगे | यह एड्स Admob के द्वारा लगये जाते है।

आप सभा भी अपने खुद का एक एंड्रॉयड एप्लिकेशन बना सकते है और अपने एप्लिकेशन को बनाकर आप उस में Admob का एड्स लगाकर अपने एप्लिकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर पब्लिश कर सकते हो। ओर जैसे ही आपके पब्लिश करे हुए एप्लिकेशन कि डाउनलोड संख्या बढ़ती जाएगी तो वैसे ही आप के एप्लिकेशन में Admob के द्वारा रुपए आने चालू हो जाते है।

जब आप सभी के Admob अकाउंट में १०० डॉलर हो जाएंगे गूगल Admob आप के बैंक अकाउंट में रुपए ट्रांसफर कर देगा।

एअर्निंग (Earning) ऐप

अगर आप सभी गूगल प्ले स्टोर से अधिक रुपए कमाना चाहते हो तो आप को अपने खुद के एप्लीकेशन को पब्लिश करना होगा। लेकिन आप प्ले स्टोर से कुछ लाइव क्विज गेम, पैसे जीते एप्लिकेशन को डाउनलोड करके भी पैसे कमा सकते है।

ये भी एक अच्छा तरीका है गूगल प्ले स्टोर से रुपए कमाने का।

आप सभी को गूगल प्ले स्टोर पर काफी सारे एप्लिकेशन मिल जाएंगे जिनसे आप सभी रुपए सकते है | उदहारण के लिए case karo , Pocket Money और Toloka जैसी एप्लिकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके उन पर अपना अकाउंट बना कर एक अच्छी इनकम गूगल प्ले स्टोर के जरिये कमा सकते है।

वहीं दूसरी तरफ आप सभी गूगल प्ले स्टोर पर Meesho, flipkart जैसे रिसेलिंग एप्लिकेशन भी हैं जिन से आप प्रोडक्ट को बिकवा कर रुपए कमा सकते है। और इन एप्लिकेशन अलावा भी हजारो ऐसी एप्लिकेशन भी है जो रेफेर करने पर भी आप को रुपए देती हैं।

पेड(Paid) ऐप बना कर

लाग भाग आप सभी नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और हॉटस्टार जैसे प्लेटफॉर्म्स को इस्तेमाल करते ही होंगे तो आप को यह भी पता होगा कि इन सभी ऍप्लिकेशन्स को चलाने के लिए उन का मंथली सब्सक्रिप्शन भी लेना होता है।

आप भी कुछ ऐसी तरीके का एप्लिकेशन बना सकते है और उस में मंथली सब्सक्रिप्शन एड कर सकते है। उस के बाद आप भी अपने एप्लिकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर पब्लिश कर सकते हो।

फिर जब आपके एप्लिकेशन को एंड्रॉयड यूजर्स इस्तमाल करेंगे तो उन्हें सब्सक्रिप्शन लेना होगा | और इस से आप एक अच्छी इनकम कमा सकते है |

निष्कर्ष:

गूगल प्ले स्टोर को आज तक हम सभी ने केवल एप्लीकेशन और गेम्स को डाउनलोड करने का ही जरिया माना हैं। लेकिन आप सभी लोगो में से काफी कम ही लोग होंगे जो गूगल प्ले स्टोर से पैसे कैसे कमाने के माध्यम से देखते होंगे | इसलिए ही हमने अपने इस आर्टिक्ल में google play store se paise kaise kamaye के बारे में सभी जानकारी दी है| आशा हे की आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी | और आपको अपनी इनकम बढ़ाने का एक नया तरीका मिला होगा |

FAQ: (गूगल प्ले स्टोर से अक्सर पूछे जाने वाला सवाल)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top