India Mein Online Paise Kaise Kamaye | इंडिया में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

5/5 - (1 vote)

दोस्तों आज की समय में अधिक से अधिक लोग नौकरी इंडिया में घर बैठे कर रहे है और कई ऐसे ऑनलाइन बिज़नेस है जिन्हे आप घर पर रहे कर सकते है | दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको india mein online paise kaise kamaye | इंडिया में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए के बारे में सारी जानकारी देंगे |

दोस्तों आप सभी कम समय में ऑनलाइन पैसे कमा सकते है इसके बहुत तरीके है और यह बिलकुल legal है | आप ऑनलाइन पैसे वेबसाईट के जरिए या किसी ऑनलाइन एप्लीकेशन के जरिए पैसे कमा सकते है |

दोस्तों इस पोस्ट में सम्पूर्ण जानकारी दी है की आप इंडिया में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए इन सभी जानकारी को प्रप्त करने के बाद ऑनलाइन अपना काम शुरू कर सकते है या किसी ऑनलाइन वेबसाइट के लिए काम करके पैसे कमा सकते है |

India Mein Online Paise Kaise Kamaye | इंडिया में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

india mein online paise kaise kamaye

ब्लॉग्गिंग

आप अपना ब्लॉग बनाकर पैसे कमा सकते हो | यह पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है ब्लॉग्गिंग से हज़ारो लोग पैसे कमा रहे है आप भी अपना ब्लॉग बनाकर पैसे कमा सकते है |

ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए आपके पास writing स्किल्स का अनुभव होना चाइये उसके बाद आपको एक domain name की जरूरत पड़ेगी और एक अच्छी होस्टिंग की बस आपकी वेबसाइट रेडी हो गयी है | अब आप अपनी वेबसाइट पे ब्लॉग बनाकर काम कर सकते है | एक बात और है आपको इसमें मेहनत करनी पड़ेगी आपको थोड़ी बहुत technical knowledge का भी ज्ञान होनी चाहिए जैसे की SEO, Backlink इत्यादि | हमने SEO के ऊपर पूरा कम्पलीट आर्टिकल बना रखें है आप उसको देख सकते है |

जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाये आप गूगल एडसेंस के द्वारा अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते है |

यूट्यूब चैनल

अगर आप बिना पैसा इन्वेस्ट किये पैसे कामना चाहते है तो तो यूट्यूब एक अच्छा प्लेटफार्म है | आप यहाँ पर घर बैठे वीडियो बनाकर अच्छा पैसा कमा सकते है बस आपको थोड़ा सब्र रखने के जरूरत पड़ेगी अगर आपको अपनी पहचान बनानी है |

जब आपका यूट्यूब चैनल ग्रो हो जाये तब आप अपने चैनल में अलग अलग तरीके से पैसे कमा सकते है जैसे की एफिलिएट मार्केटिंग, ब्रांड प्रमोशन, इत्यादि |

एफिलिएट मार्केटिंग

अगर आप कम समय में ऑनलाइन पैसा कमाने का जरिया सोच रहे है तो एफिलिएट मार्केटिंग एक बेहतरीन ऑप्शन है, जिसे सीखकर आप लाखो रुपए महीना कमा सकते हो | इस काम को करने के लिए आपको सेल्लिंग में master होना चाहिए और डिजिटल मार्केटिंग भी आनी चाइये | अगर आप सेल्लिंग में माहिर हो तब आपको बस एक वेबसाइट बनाने की आवश्यकता है |

वेबसाइट बनाने से पहले,आपको यह काम को करने के लिए आपको एक niche चुननी पड़ेगी, एक ऐसी niche जिसमे बहुत सारे लोग एक्टिव हो और वह लोगअपना पैसा उस niche में खर्च करते हो | उसके बाद आप एफिलिएट प्रोडक्ट add करके अपना प्रोडक्ट बेच सकते हो |

अब आप लोग सोच रहे होंगे की प्रोडक्ट किसको बेचे इसके लिए आप paid advertising की मदद ले सकते हो या फिर organic traffic के जरिये भी बेच सकते हो जैसे की फेसबुक, इंस्टाग्राम, पिनटेरेस्ट, टेलीग्राम चैनल इत्यादि |

फ्रीलांसिंग

अगर आपके पास कोई डिजिटल स्किल है और आप घर बैठे पैसे कामना चाहते है तो Freelancing एक बेहतरीन तरीका है | आप फ्रीलांसिंग करने के लिए कुछ वेबसाइट में जाकर रजिस्टर हो जाईये जैसे की – Fiverr, Upwork, Simply Hired, PeoplePerHour इत्यादि | आप अपने स्किल्स को अच्छे से इन वेबसाइट में mention कीजिये और आपको बाहरी क्लाइंट थोड़े दिनों के बाद मिलने शुरू हो जायेंगे | इस काम को करने के लिए आपको अपना एक भी पैसा लगाने की जरूरत नहीं होगी |

आप यहाँ पर प्रति प्रोजेक्ट और काम के अनुसार क्लाइंट से पैसे चार्ज कर सकते है | यहाँ पर ग्राहक आपके पास खुद आयंगे और अपना काम देंगे | आप यहाँ काम करके लाखो रुपए महीना कमा सकते है|

सोशल मीडिया पर पेज बनाकर

आप सोशल मीडिया पर पेज बनाकर आसानी से पैसे कमा सकते हो फिर चाहे आप फेसबुक पर पेज बनाये या इस्टाग्राम पर | इस काम को करने के लिए आपको एक niche सेलेक्ट करनी होगी जिसमे आपका इंटरेस्ट हो उसके बाद आप उस विषय के संबंधित प्रोडक्ट के बारे में आपको उस पेज में जानकारी प्रदान करनी पड़ेगी |

आप सभी को शुरू में अपने पेज पर काफी मेहनत करनी पड़ेगी जब आपके पेज में अच्छे खासे फोल्लोवेर्स आ जाये तब आपके प्रोडक्ट आसानी से बिक जायेंगे आपको तब उतनी मेहनत नहीं करनी पड़ेगी | उसके बाद आप अपने पेज से लाखो रुपए घर बैठे कमा सकते हो |

ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाकर

आप ऑनलाइन टूशन पढ़ा कर भी ऑनलाइन पैसा कमा सकते है, इसके लिए आपके पास किसी सब्जेक्ट का एक्सपर्ट होना पड़ेगा उसके बाद आप MyPrivateTutor.com, BharatTutors.com, Vedantu.com, जैसी वेबसाइट में जाकर रजिस्टर करके पैसे कमा सकते है या अपने आसपास के कोचिंग सेण्टर में जाकर ऑनलाइन पढ़ाने का काम पूछ सकते है | यह काम किसी भी उम्र का वयक्ति कर सकता है | यहाँ पर आप 150 से 200 रुपया प्रति घंटा कमा सकते है |

आप अपना कोर्स बेचकर भी पैसे कमा सकते है जैसे Udemy, Skillshare, जैसी वेबसाइट पर अपना कोर्स एक विषय में बनाकर अच्छा पैसा कमा सकते है |

इबुक बेचकर

इ-बुक बेचकर ऑनलाइन पैसा कमाना का प्रचलित तरीका जो इन दिनों काफी लोग कर रहे है क्योकि इ-बुक को लोग अपने फ़ोन में सेव कर लेते है और जहाँ मन किया लोग वहां आपकी इ-बुक पढ़ सकते है |

सबसे महताबपूर्ण बात ये है की आप इ-बुक किस टॉपिक पर बनाएंगे जैसे की आप कोई कहानी की इ-बुक बना सकते है या इंग्लिश ग्राम्मर की इ-बुक इत्यादि |

उसके बाद आप अमेजॉन किंडल डायरेक्ट पब्लिशिंग, गूगल बुकस, और अन्य ऑनलाइन पुस्तक विक्रेता प्लेटफॉर्म का उपयोग करके अपनी ई-बुक्स को बेच सकते हैं।

अगर आपके पास अपनी वेबसाइट है तो आप अपनी वेबसाइट के माध्यम से भी इ-बुक को बेच सकते है | आप इ-बुक बेचकर लाखो रुपए कमा सकते है |

डाटा एंट्री करके

डेटा एंट्री जॉब सबसे सरल कामो में से एक है यहाँ पर आप हर महीना 20000 से 40000 महीना कमा सकते है | इस काम को करने के लिए आपको अपने काम के प्रति expert होना होगा और आपकी टाइपिंग भी फ़ास्ट होनी चाइये | डाटा एंट्री जॉब आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों जगह कर सकते है |

में आपको कुछ ऑनलाइन वेबसाइट के बारे में बता रहा हु जो बिलकुल legal है और यहाँ पर आपको काम करके असली पैसे कमा सकते है क्योकि ऑनलाइन वर्ल्ड में बहुत ऐसी वेबसाइट है जो काफी फ्रॉड होती है |

फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म – जैसे Upwork, Fiverr, Freelancer पर पंजीकरण करके और उनके डाटा एंट्री प्रोजेक्ट लेने होंगे और आपको अपनी सेवाएं प्रदान करनी होगी यहां पर आपको आपके काम के अनुसार पैसे दिया जाएगा।

ऑनलाइन फोटो बेचकर

अगर आपके पास फोटोग्राफी का हुनर है तो आप अपने फोटोज को बेच कर लाखो रुपया कमा सकते है | क्या आपको मालूम है बड़े बड़े व्यवसाय के मालिक अपने विज्ञापन,पत्रिका, बुक्स बनाने के लिए आप जैसे लोगो के फोटोज का उपयोग करते है |

आप Shutterstock, iStockphoto, Getty Images और अन्य वेबसाइट में जाकर रेजिस्टर हो जाइये और अपना खुदका एक अच्छा पोर्टफोलियो बनाइये जिसके बदले आपको इन वेबसाइट से पैसे मिल जायँगे | पैसे आपको आपके फोटोग्राफी के स्किल के अनुसार मिलेंगे ध्यान दे की फोटोज आपके द्वारा ही खींची गयी हो |

आप अपना खुदका का वेबसाइट बनाकर भी फोटोज को बेचने का बिज़नेस कर सकते है और लाखो रुपए महीना कमा सकते है |

स्टॉक मार्किट

Credit Video – Pushkar Raj Thakur: Business Coach

दोस्तों अगर आप स्टॉक मार्किट में पैसा लगाकर अमीर बनना चाहते है तो ये option बेहतरीन होगा क्युकी लोग आजकल trading करके या investment करके खूब पैसा कमा रहे है |

लेकिन आपको पैसा निवेश करने से पहले आपको स्टॉकमार्केट की अच्छी knowledge होनी होगी क्योकि यह अगर अपने गलती करदी तो भारी नुक्सान उठाना पढ़ सकता है |

स्टॉक मार्किट में निवेश के लिए आपके पास के डीमैट अकाउंट होना होगा जिसके जरिये आप निवेश कर पाएंगे मैंने कुछ demat अकाउंट के नाम दिए है आप अपना demat अकाउंट यहाँ से खुलवाकर अपना ऑनलाइन काम शुरू कर सकते है |
Demat Account के नाम- AngelOne, Upstox, Zerodha, 5 Paisa

निष्कर्ष (इंडिया में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए)

हमने आपको इस लेख के माध्यम से india mein online paise kaise kamaye की पूरी जानकारी दी है जिससे आप आसानी से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। इस आर्टिकल के मदद से आप आसानी से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए कर सकते हैं। उम्मीद है आपको सारी जानकारी अच्छे से समझ में आ गई होगी। अगर आप ऐसी और मजेदार जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। इस लेख को देखने के बाद इसे शेयर करें, धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *