Percentage Kaise Nikale ? प्रतिशत निकालने का सबसे सरल तरीका

Rate this post

आज इस पोस्ट में हम आपको सिखाएंगे कि result ki percentage kaise nikale जाते है और किसी भी चीज का परसेंटेज कैसे निकाला जाता है साथ ही इस पोस्ट में हम आपको परसेंटेज निकालने के फॉर्मूला भी बताएंगे।

आपको बता दें कि परसेंटेज निकालने के लिए जोड़, घटाव, गुणा और भाग का ज्ञान होना बहुत जरूरी है क्योंकि इन सभी का उपयोग करके ही हम सभी परसेंटेज निकाल सकते हैं।

आप में से कई लोगों को जोड़, घटाव, गुणा और भाग का ज्ञान होगा, लेकिन फिर भी आप में से बहुत से लोग परसेंटेज कैसे निकलते है यह नहीं  जानते होंगे | अगर आप उन लोगों में से हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको यह भी बताने जा रहे हैं कि percentage kaise nikale जाते है। तो कृपया इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ताकि आपको पोस्ट में दी गयी जानकारी अच्छे से समझ आ जाये |

परसेंटेज क्या है?

percentage kaise nikale

परसेंटेज, जिसे हम हिंदी में प्रतिशत भी कहते हैं, यह एक प्रकार का अंश (Fraction) या अनुपात (Ratio) होता है, परसेंटेज में 0 से 100 संख्याओं के बीच व्यक्त किया जाता है और परसेंटेज को निकालने के लिए एक सूत्र यानी (Formula) होता है।

परसेंटेज को मुख्य रूप से इस (%) चिह्न के द्वारा दर्शाया जाता है और इसे “पीसीटी” के रूप में भी संक्षिप्त किया जाता है। परसेंटेज का प्रयोग बहुत से स्थानों पर देखने को मिलेगा। तो आइए जानते हैं कि परसेंटेज का हमारे रोजाना जीवन में कहां-कहां उपयोग होता है।

* किसी भी परीक्षा के परिणाम में आपको कुल कितने अंक मिले हैं, यह परसेंटेज पर ही आधारित होता है।

* जब भी आपको किसी दुकान में कोई डिस्काउंट या ऑफर मिलता है तो वह प्रतिशत में ही दिया जाता है।

* यादि आप ऑनलाइन शॉपिंग या रिचार्ज करते हैं तो कैशबैक भी परसेंटेज में ही मिलता है।

* यदि आप किसी भी प्रकार का ऋण लेते हैं, चाहे वह व्यक्तिगत ऋण हो, व्यवसाय ऋण हो, या शिक्षा ऋण हो, बैंक हमेशा आपसे ब्याज परसेंटेज के रूप में ही शुल्क लेता है |

* यदि आप किसी भी कंपनी में सेल्समेन के तौर पर काम करते हैं तो हर प्रोडक्ट की खरीदारी करवाने पर आपको परसेंटेज के रूप  में कमीशन मिलता है।

* यदि किसी कंपनी को उसके पिछले वर्ष या महीने की तुलना में कोई लाभ या हानि हुई है, तो वह कंपनी लाभ या हानि की जानकारी भी परसेंटेज में ही निकालती है।

परसेंटेज कैसे निकाले? (Percentage Kaise Nikale)

परसेंटेज की गणना करने का सूत्र (Formula)× 100 ÷ कुल अंक (percentage × 100 ÷ total marks)

आसान शब्दों में सबसे पहले अपने द्वारा प्राप्त अंकों की संख्या को 100 से गुणा करें और जो भी परिणाम आए उसे कुल अंकों से विभाजित कर दें।

उदाहरण के लिए, मान लीजिये यदि किसी छात्र को 1000 में से 650 अंक मिले हैं, तो उसकी परसेंटेज की गणना इस प्रकार की जाएगी:

उदाहरण के लिए- 650*100÷1000= 65%

परसेंटेज से नंबर कैसे पता करें?

आप सभी के साथ कभी न कभी ऐसा जरूर होया होगा कि आपके पास परसेंटेज का नंबर है लेकिन आपको यह नहीं पता कि आपको कितने नंबर प्राप्त हुए हैं ऐसी स्थिति में परसेंटेज कैसे निकले यह सवाल उठता है।

आपको पता लगाने के लिए आपको अपने नंबर की एक वैल्यू माननी होगी | मान लीजिए आपको अपना नंबर A मान लेना है, इसके बाद आपको अपनी कुल संख्या को 100 से गुणा (Multiply) करना होगा | 

अब आपको जो भी नंबर मिले हैं, उसे परसेंटेज से विभाजित (Divide) कर दीजिये।

उदाहरण के लिए – किसी एक छात्र ने 500 नंबर का एग्जाम दिया है और उस के 60% परसेंटेज आये है, तो उस छात्र के  परसेंटेज सूत्र का उपयोग करके उसके नंबर निकालेंगे : 500*60÷100 = 300

परसेंटेज से निकाली गई कुल संख्या कैसे पता करें

Percentage Kaise Nikale

आप सभी के साथ कभी न कभी ऐसा जरूर हुआ होगा कि, आपको अपने एग्जाम के कुल नंबर नहीं पता होते होंगे और आप जानना चाहते होंगे तो चलिए जानते है की अपने एग्जाम के कुल नंबर कैसे निकाले |

यदि आप अपने एग्जाम के कुल नंबर जानना चाहते हैं तो आपको अपने एग्जाम में जितने नंबर प्राप्त हुए है उसे 100 नंबर से गुणा करें। इसके बाद जो भी नंबर आता है उसे आपको अपने परसेंटेज से भाग देना होगा | ऐसा करने से आपको एग्जाम के कुल नंबर के बारे में पता चल जाएगा।

उदाहरण के लिए – यदि किसी छात्र के  एग्जाम में 500 नंबर प्राप्त होते हैं और उसकी परसेंटेज 60% है, तो आप कुल नंबर इस प्रकार जाने : 500*100 ÷ 60% = 800

कैलकुलेटर से परसेंटेज कैसे प्राप्त करें?

अगर आप कैलकुलेटर से percentage kaise nikale जानना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले अपने फ़ोन में कैलकुलेटर को खोले और सबसे पहले वह नंबर डाले जिसका आपको परसेंटेज निकलना हैं, फिर उस नंबर के बाद इस ‘%‘ चिन्ह पर क्लिक करें और इस ‘=‘ वाले चिन्ह पर क्लिक करते ही आपके सामने उत्तर आ जायेगा।

आइए इसे एक उदाहरण से समझते हैं यदि कैलकुलेटर में किसी सामान का डिस्काउंट परसेंटेज कैसे निकालते हैं यह जानने के लिए, आपको पहले कैलकुलेटर में एमआरपी से सामान बेकने के मूल्य को घटाना होगा, फिर आने वाली संख्या के आगे परसेंटेज चिह्न को दबाकर, इस ‘=’ चिह्न को दबाने पर परसेंटेज आ जाएगी।  

उदाहरण के लिए, यदि किसी सामान की एमआरपी 600 रुपये है और बिक्री मूल्य (एसपी) 300 रुपये है, तो कैलकुलेटर में, 600 – 300 = 300 (डिस्काउंट की राशि)

अब डिस्काउंट परसेंटेज ज्ञात करने के लिए, 300×100/600 = 50

यानी 50% का डिस्काउंट है।

निष्कर्ष

दोस्तों मुझे आशा है की आप सभी ने इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ा होगा और अब आप को किसी भी चीज़ का percentage kaise nikale में प्रॉब्लम नहीं आएंगी | दोस्तों परसेंटेज निकालने के लिए अब आपको किसी से मदद मांगनी की जरूरत नहीं होगी क्युकी अब आप सिख चुके हे | मुझे आशा है की आपको यह लेख पसंद आया होगा | ऐसे नए-नए जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट में विजिट करते रहिये | आपको जरूर कुछ नया सिखने को मिलेगा |

धन्यवाद्

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top