Rose Day Shayari in Hindi: दोस्तों स्वागत है हमारे इस लेख मे जैसा की आपको मालूम है वैलेंटाइन वीक की शुरूआत बहुत जल्दी शुरुआत होने वाली है | जैसा की आपको पता है यह हर साल फरवरी के सप्ताह की सशुरुआतों के दिनों में होती है और पहले दिन रोज डे मनाया जाता है| आज हम आपको रोज दे पर की जाने वाले शायरी बता रहे है आप इन शायरी को अपने ख़ास दोस्तों को भेज सकते है और उन्हें भी जिन्हे आप प्यार करते है|
Table of Contents
Happy Rose Day Shayari in Hindi 2023
“मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं
तेरी सूरत के सिवा मुजे कुछ याद नहीं
मै गुलाब हू तेरे गुशन का
तेरे सिवाए मुझपर किसी का हक़ नहीं है”
“आपके होटो पे सदा खिले गुलाब रहे
खुदा न करे आप उदास रहे
हम आप के पास चाहे रहे ना रहे
आप जिन्हे चाहते है वो हमेशा आपके पास रहे “
“हर रोज रोज दे आये और मेरे लिए ढेर
सारे गुलाब लाये इसी बहाने तो सही तू
मुजसे रोज मिलने तो आये “
“हमेशा मुस्कुराहट के गुलाब खिले आपके
होठो पर जिन्हे आप चाओ दिल से खुदा
करे वो सक्श भी आपको चाहे “
“काश दिल की आवाज में इतना असर हो जाए
जिन्हें हम याद कर रहे है उन्हें खबर हो जाये”
“अपनी मोहब्बत से सजाना है तुजको
कितनी चाहत है ये बताना है तुजको
राहो मे बिछा के मोहबत अपनी
प्यार के सफर पे ले जाना है तुजको “
“इंतज़ार बस वही कर सकता है
जिनकी मोहब्बत सच्ची हो”
“दुनिया में हर चीज कीमती है
पाने से पहले और खोने के बाद”
“प्यार वो इससस हैं
जो दिल को चैन और रूह को सुकून देता है
किसी का न होकर भी उसके होने का एसएस देता है “
“कितने चहरे है इस दुनिया मे मगर हमको एक चेहरा
ही नजर आता है”
“दुनिया को हम क्यों देखे
उसकी याद मे सारा वक़्त गुजर जाता है. हैप्पी रोज डे”
“तुमने देखी ही नहीं हमारी
फूलो जेसी वफ़ा
हम जिस पर खिलते है
उसी पर मुरझा भी देते है “
“कुछ सोचू तो तेरा ख्याल आ जाता है
कुछ बोलू तो तेरा नाम आ जाता है
कब तक छुपाऊ दिल की बात
उसकी हर अदा पर मुजे प्यार आ जाता है “
“चुपके से भेजा था गुलाब मुझे मेरे यार ने
खुशबू ने सारे शहर में हंगामा कर दिया”
“ना अनपढ़ रहे, न काबिल हुए कामाख्या
ये जिंदगी, क्यों तेरे स्कुल मे दाखिल हुए”
“वादा किया है जो निभाना है ,
प्यार सा गुलाब आपके लिए लाना है,
इश्क़ मोहब्बत है कितनी
आज गुलाब दे कर आपके यह बताना है “
“लफ्जो की तरह तुजे किताबो मे मिलेंगे
बन के महक गुलाबो मे मिलेंगे
खुद को कभी अकेला ना समजा
हम तुजे तेरे दिल मे या तेरे ही ख्यालो मे मिलेंगे”
“मोहब्बत के फूल तेरे नाम करते है,
तेरी मुस्करातों को सलाम करते है
बन जाये तेरी जिंदगी खुशियों का घर,
ये दुआ हम तुम्हारे लिए सुबह- शाम करते है “
“फूल खिलते रहे आपकी जिंदगी की रहो मै
हसीं चमकती रहे आपकी नागिहओ मै
कदम कदम पर मिले खुशीआं आपको
दिल देता है यही दुआ बार बार आपको”
“रोक लेता हु कहती है
जाने दो मुझे जाने देता हु
तो कहती हे यही मोहबात हे तेरी”
“पता नहीं कैसा रिश्ता है तुमसे
तुम्हें खुश देखकर दिल को सुकून मिलता है”
“एक रोस उनके लिए जो मिलते नहीं रोज रोज,
मगर याद आते है हर रोज “
“तेरी यादो के गुलाबो मे उल्जी है जिंदगी
तू जब तक न लोटे,
तेरा इंतज़ार ही मेरी जिंदिगी”
“कागज के फूल भी महकते है,
कोई देता है जब मोहब्बत से”
“मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,
मेरी सांसो मे बसी वो महक तेरी हैं,
इक पल भी नहीं रह सकते बिन तेरे,
धड़कनो से निकलती हर आवाज तेरी है”
“रिश्तो के गुलदस्ते मे
दोस्त गुलाब की तरह खास होते है
आप भी उनमे से एक हो
हैप्पी रोस डे डिअर”
“तेरी यादो के घने कोहरे में
हम ढूंढ रहे है एक गुलाब को
जो तूने सब से छिपा कर हमें भेजा होजा
Happy Rose day”
“ये वादा है हमारा साथ नहीं छोड़ेंगे तुम्हारा”
“गुलाबो की भी अजीब दास्तान होती है
कांटो में रहना और प्यार बया करना”
Rose Day Shayari in Hindi
“कितना चाहते है तुमको ये कभी कह नहीं पाते
बस इतना जानते है की तेरे बिना रह नहीं पाते
हैप्पी रोस डे “
“चला जा रे मेसेज बन के गुलाब,
होगी सच्ची दोस्ती तो आएगा जव्वाब,
अगर ना आये तो मत होना उदास,
बस समज लेना की मेरे लिए
वक़्त नहीं था उनके पास “
“आपके होठो पत्र सदा खिलता गुलाब रहे ,
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे,
हम आपके पास चाहे रहे न रहे,
आप जिन्हे चाहे वो सदा आपके पास रहे ”
“रिश्तो से बड़ी चाहत क्या होगी
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी
जिसे दोस्त मिल जाये आप जैसा
उसे जिंदगी से शिकायत क्या होगी “
“मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिंदगी बन जाये,
हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए
और ये गुलाब मोह्हबत की शुरुआत बन जाये “
“टुटा हुआ फूल खुसबू दे जाता है
हुआ पल यादे दे जाता है,
हर शक्श का अपना अंदाज होता है
कोई जिंदगी मे प्यार तो
कोई प्यार मे जिंदगी दे जाता है ”
“जिंदगी की राहो में बहुत से यार मिलेंगे
हम क्या हमसे भी अच्छे हज़ार मिलेंगे
इन अच्छो की भीड़ में हमें ना भुला देना
हम कहा आपको बार बार मिलेंगे
हैप्पी रोस डे “
“ये हसीन मेरा गुलाब कुबूल कर,
हम तुमसे बेइन्तेआह इश्क़ करते है
अब नहीं इस ज़माने की परवाह हमको “
“हम अपने इश्क़ का इज़ार करते है
तुम नादानी समजो या शैतानी हमारी,
हम हर घडी तेरा इंतज़ार करते है ”
“अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फूल बनो,
क्योंकि ये फूल उसके हाथ में भी खुशबू छोड़ देता है, जो इसे मसल कर फेंक देता है “
“मोहब्बत लफ़्ज़ों की मोहताज़ नहीं होती
जब तन्हाई मए आपकी याद आती है
होंटो पे एक ही फरियाद आती है
क्योकि आज भी हमारी हर खुशी दे
क्योकि आज भी हमारी हर खुशी आपके बाद आती है “
“मेरे दीवानगी की कोई हद नहीं
तेरी सूरत के सिवा मुगे कुछ याद नहीं मई गुलाब हूँ तेरे गुलशन का,
तेरे सिवाए मुझ पर किसी का हक़ नहीं है ”
“बड़े ही चुपके से भेजा था मेरे मेहबूब ने मुझे एक गुलाब,
कम्भख्त उसकी खुशबू ने सारे शहर में हंगामा कर दिया “
“फूल बनकर मुस्कुराना ज़िन्दगी
मुस्कुराके गम भुलाना ज़िन्दगी
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ
हार कर खुशियाँ मानना भी ज़िन्दगी “
“आशिक़ों के महबूब के पैरो की धूल हूँ हाँ मैं एक लाल गुलाब का फूल हूँ “
“कैसे भेजू मैं तुझे गुलाब,
तुम तो हो ही बहुत लाजवाब,
गुलाब तो फिर भी मुरझा जाते है,
लेकिन तुम्हारी आखों में आँसू कभी ना आते है “
“जिसको पा ना सके वो जनाब हो आप,
मेरी ज़िन्दगी का पहला खवाब हो आप,
लोग चाहे कुछ भी कहे आपको,
लेकिन मेरे लिए सुन्दर सा गुलाब हो आप
रोज डे मुबारक हो “
निष्कर्ष
दोस्तों अगर आपको इस लेख के माध्यम से rose day shayari in hindi अच्छी लगी है तो आप सभी इस वेबसाइट के साथ साथ जुड़े रहें |