शादी से पहले हर लड़की या लड़के के मन एक सवाल जरूर आता है की शादी के बाद दूल्हा दुल्हन सुहागरात कैसे मनाते है (Suhagrat Kaise Manate Hain), सुहागरात कैसे मनाये या फिर सुहागरात कैसे मनाई जाती है और सुहागरात क्या होती है अगर आप सभी के मन में भी यह सवाल आते है या फिर सुहागरात टिप्स जानना चाहते है तो यह पोस्ट आप सभी के लिए बहुत उपयोगी होने वाली है इसलिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।
सुहागरात क्या होती है?
शादी से पहले आपके मन में कई तरह के सवाल होते हैं, खासकर सुहागरात को लेकर तो चलिए सबसे पहले हम आपको बता देते हैं कि सुहागरात क्या होती है।
शादी होने के बाद वाली पहली रात को सुहागरात कहते हैं जिसमे की रात भर दूल्हा-दुल्हन अकेले एक साथ एक कमरे में होते है जहाँ पर वो पहली बार एक दूसरे से अकेले बात-चीत करते है और साथ में कुछ खूबसूरत पल बिताते है यह रात हर दूल्हा-दुल्हन के लिए यादगार होती है और हर कोई अपनी सुहागरात को हर संभव तरीके से यादगार बनाने की कोशिश करता है सुहागरात पति-पत्नी के बीच पहली मिलन की रात होती है, जिसमें वे पहली बार एक-दूसरे के बेहद करीब आते हैं और शारीरिक संबंध की शुरुआत करते हैं।
कई जगहों पर दूल्हा-दुल्हन का कमरा पूरी तरह से सजाया जाता है, लेकिन कई जगहों पर ऐसा भी नहीं होता है सुहागरात की रात लड़के को बादाम, केसर, हल्दी, शहद आदि का दूध पिलाया जाता है, ताकि दूध में मौजूद पोषक तत्व दूल्हे को मिलें और दूल्हे की थकान को कम करा जा सके ताकि वह रात में अच्छी तरह से दुल्हन के साथ शारीरिक संबंध बना पाए और थकान महसूस न करें।
सुहागरात पर दूध का क्या महत्व है?
सुहागरात पर दूध में बादाम, केसर, हल्दी, शहद आदि मिलाया जाता है, जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि दूध में विटामिन डी मौजूद होता है, जो सेरोटोनिन नामक हार्मोन पैदा करता है, जो दिमाग को हल्का और तनाव मुक्त महसूस कराता है। यह थकान को भी कम करता है। दूध में हल्दी और शहद होने से शरीर बीमारियों से बचा रहता है और एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं।
अगर हम विशेषज्ञों की माने तो दूध पीने से यौन शक्ति बढ़ती है और दूध पीने से कैल्शियम, प्रोटीन और फास्फोरस जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व मिलते हैं।
सुहागरात कैसे मनाते है? (Suhagrat Kaise Manate Hain)
सुहागरात कैसे मनाएं या सुहागरात कैसे मनाते हैं यह दोनों सवाल बहुत ही आम है और इसका जवाब भी बड़ा ही आम है कि सुहागरात वाले दिन आप डरें न और न ही घबराएं, हर रात की तरह ही आप सुहागरात की रात को सामान्य मानें। इस रात में फर्क सिर्फ इतना है कि आपके साथ आपकी खास साथी होगी जिसे आप प्यार करते है और वह भी आपको प्यार करती है सुहागरात के दिन एक दूसरे को जानने की कोशिश करें, यही इस रात का पहला काम है।
हर किसी के धर्म के अनुसार शादी के रीती रिवाज अलग-अलग होते है और जब रीती रिवाज ख़त्म हो जाते है उसके बाद सुहागरात का समय आता है जिसमें दूल्हा दुल्हन को पहली बार एक दूसरे के साथ अकेले समय बिताने को मिलता है और उस समय वे एक दूसरे से बहुत सारी बातें करते हैं, तथा एक दूसरे को समझने की कोशिश करते हैं।
आज के समय में तो सबके पास फ़ोन होते है जिससे लड़का लड़की शादी तय होते ही बात करने लगते हैं, जिस कारण से दोनों के बीच सभी तरह की बातें पहले ही हो जाती है लेकिन पहले के समय में ऐसा नहीं होता था शादी तय होने के बाद लड़का लड़की को एक दूसरे की शकल सुहागरात वाले दिन ही देखने को मिलती थी।
इस रात वे पहली बार आपस में बात करते थे, लेकिन अब जमाना बदल गया है, इसलिए लड़का-लड़की सुहागरात से पहले ही एक दूसरे के बारे में सब कुछ जान लेते है लेकिन आपको तब भी सुहागरात पर अपनी पत्नी से अच्छी-अच्छी बातें करनी चहिये क्योंकि वह अपने घर को छोड़कर आपके यहाँ आयी है जिस कारण से वो बहुत उदास होती है और शादी के रीती रिवाजों के कारण भी थकी होती है।
इसलिए आप अपनी पत्नी को हंसाने और मन को हल्का करने की कोशिश करें, और उसके परिवार वालों की कोई गलती न निकालें न ही बुराई करें क्योंकि लड़कियां अपने परिवार के लोगों के प्रति बहुत कम सहनशील होती हैं और अगर उन पर कोई बात आ जाए तो वह अपना आपा खो देती है। इसलिए आप ऐसा कुछ भी न करें या कहें जिससे उसे बुरा लगे।
यदि आप नहीं जानते कि कैसे बात करनी है या कैसे बात शुरू करनी है, तो आप शादी के उपहारों को खोल सकते हैं, और एक-दूसरे के परिवार के बारे में बात कर सकते हैं तथा अधिक जान सकते हैं।
सुहागरात पर उपहार दे
कई धर्मों के लोगों में यह भी परंपरा है कि सुहागरात पर अपने पार्टनर को उपहार दिए जाते हैं, लेकिन कई लोग अपनी मर्जी से भी अपने पार्टनर को उपहार देते हैं। सुहागरात के लिए कोई यादगार उपहार जरूर दें और वह उपहार आपके पार्टनर को हमेशा याद रहेगा, ज्यादातर उपहार लड़का लड़की को देता है, लेकिन कई जगह दोनों एक दूसरे को तोहफा देते हैं।
आप उपहार में अपनी पत्नी को सोने की अंगूठी, नेकलेस या मोबाइल, घडी और कुछ भी कुछ दें सकते हो जैसे की जो आपकी पत्नी को पसंद हो वो चीज़ उपहार में दें सकते हो जो की उन्हें पूरी जिंदगी याद रहे।
जल्दबाजी में कोई काम न करें
किसी भी काम में जल्दबाजी न करें पहले आप एक दूसरे को अच्छे से समझें और एक दूसरे को आरामदायक स्थिति में आने दें जिससे की आप जब एक दूसरे के करीब आये तो दोनों को असहज महसूस न करे और जल्दीबाजी करने वाले लड़के लड़कियों को पसंद नहीं आते और असहज भी महसूस करती हैं।
सुहागरात में संबंध कैसे बनाएं?
सुहागरात में संबंध बनाने के लिए आपको एक दूसरे को समझना होगा और एक दूसरे से बिना घबराहट के बात करें, साथ ही एक दूसरे के साथ आरामदायक स्थिति में होने का प्रयास करें, सुहागरात आपके जीवन की एक नई शुरुआत होती है इसलिए आत्मविश्वास से अपने इस नई जीवन की शुरुआत करें, यह हर पति पत्नी के जीवन की सबसे महत्वपूर्ण रात होती है और यह रात बहुत ही खूबसूरत रात होती है।
संबंध बनाने से पहले आपको यह समझना होगा की क्या आपका पार्टनर या आपकी पार्टनर सम्बन्ध बनाने के लिए तैयार है या नहीं क्योकि यह भी हो सकता है की आपका पार्टनर या आपकी पार्टनर थकावट, डर, और घबराहट की वजह से वह संबंध बनाने के लिए तैयार न हो, इस लिए पहले अपने पार्टनर को अच्छे से समझें और आप उसे बात करते हुए भी संबंध बनाने के लिए पूछ सकते है या बातों ही बातों में उससे संबंध से संबंधित बात कर सकते है।
आपको एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना है और आपको एक-दूसरे से जिद या जबरदस्ती नहीं करनी है क्योंकि यह आपकी पहली रात जरूर है, लेकिन ऐसी रातें अब हर दिन आपके जीवन में आएंगी जहां आप शारीरिक संबंध बना सकते हैं, इसलिए आप एक दूसरों पर कोई दबाव न डालें या बुरा व्यवहार न करें।
अगर आपका पार्टनर सम्बन्ध बनाने के लिए तैयार है तभी सम्बन्ध बनाये और सम्बन्ध बनाने के लिए रोमांटिक बातों से शुरुआत करें, तनाव न लें आप एक दूसरे को किस करते हुए आगे बढ़ें, और सम्बन्ध बनाते हुए ज्यादा न सोचें की क्या होगा और कैसे होगा।
सम्बन्ध बनाने में लड़कों को यह तनाव होता है कि अगर वो कम समय तक सम्बन्ध बनाएंगे तो उनकी पत्नी उन्हें कमजोर समझेगी या असंतुष्ट रहेगी और उनके बारे में गलत समझेंगी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं होता है क्योकि यह बात आपकी पत्नी भी समझती है कि शादी की थकान की वजह से सम्बन्ध कम देर तक हो सकता है इसलिए आपको घबराना नहीं चाहिए, जैसे भी और जितना भी सम्बन्ध बाने उसी में संतोष रहें।
ख्याल रखें आगे और भी मौके आएंगे जब आप एक अच्छा सम्बन्ध बना पाएंगे इसलिए बिलकुल भी तनाव न लें और यह भी ध्यान रखें की अगर आपको जल्दी बच्चा नहीं चाहिए तो प्रोटेक्शन का उपयोग जरूर करें तथा जन्म नियंत्रण गोलियों के उपयोग से बचें।
सुहागरात पर क्या न करें?
सुहागरात पर कभी भी नशा नहीं करना चाहिए, लेकिन फिर भी कई लोग सुहागरात पर नशा करके अपने पार्टनर के पास आते है जो बिलकुल ही उनकी पार्टनर को पसंद नहीं आता है इसलिए आप ऐसा न करें और नशा करने से आपके सम्बन्ध बनाने पर भी प्रभाव आता है।
साथ ही आप गुटका, तम्बाकू जैसी चीज़े भी न खाएं क्योकि यह लड़कियों को यह सब खाने वाले लड़के बिलकुल पसंद नहीं आते हैं और इन की दुर्गन्ध भी लड़कीयों को बहुत बुरी लगती है इसलिए अगर आपको इन सब चीज़ों को खाने की आदत है तो आप अपनी सुहागरात पर बिलकुल ही न खाएं।
तो चलिए अब जानते है इसका पूरा प्रोसेस
सुहागरात की रात पार्टनर से गुस्से में बात नहीं करनी चाहिए?
सुहागरात की रात पर कई दूल्हे दुलहन अपने दोस्तों या रिस्तेदारों के कहने पर अपने पार्टनर से गुस्से में बात करते है क्योकि वह यह सोचते है की रोब जमने के लिए गुस्से करनी चाहिए जो बिलकुल गलत है इस से रिश्ता मजबूत होने की जगह कमजोर होता है इसलिए शादी की पहेली रात कभी भी गुस्से में बात नहीं करनी चाहिए अगर आपके पार्टनर से कोई गलती भी हो जाए तो उसे माफ़ कर देना चाहिए ऐसा करने पर आपके पार्टनर को एहेसास होगा की आप कितने समझदार है और उस से कितना प्यार करते हैं |
अपने पार्टनर के साथ उनके पास्ट के बारे में ना पूछे
ज्यादातर लोग अपने सुहागरात की रात में अपने पार्टनर के पास्ट के बारे में पूछने लगते है जो की बिलकुल गलत है क्योकि इस से आपके पार्टनर को बहुत गंदा फील होता है और इस से सामने वाले पार्टनर को यह लगता है की इस की मानसिकता बहुत गन्दी या गलत है लेकिन फिर भी अपने पार्टनर के पास्ट के बारे में जाना चहते हो तो आप शादी से पहले पता कर सकते है या अपने पार्टनर से पूछ सकते है क्योकि शादी से पहले सब की अपनी एक लाइफ होती है और पास्ट भी इसलिए अगर आपके पार्टनर का किसी भी तरह का पास्ट हो तो उसे समझे और अत्यधिक प्रतिक्रिया न करें |
शादी के खर्चे के बारे में न बात करे
ज्यादातर लोग बहुत ही कंजूस होते हैं और वो अपने पार्टनर को सुहागरात पर और शादी पर हुए खर्चे के बारे में बताने लगते हैं जो की बहुत ही गलत होता है इस से सामने वाले को लगता की आप फीलिंग्स और खुशी को कम महत्व देते है और रुपए को ज्यादा इसलिए आप ऐसी बाते न करे बिलकुल भी और टेंशन फ्री रहें |
अपने शरीर की साफ-सफाई को ख्याल रखे
सुहागरात पर आपको अपने शरीर की साफ-सफाई पर सबसे ज्यादा ध्यान देना चाहिए क्योंकि शरीर की सफाई करने से आप आकर्षक देखोगें और शरीर की साफ-सफाई करने से आप दोनों ही सहज महसूस करोगे तथा अपने शरीर से अच्छी महक के लिए परफ्यूम का इस्तेमाल कर सकते हो |
सुहागरात की रात पर अपने पार्टनर को मिठा खिलाये
कई लोगो के यह पर सुहागरात की रात पति अपनी पत्नी को कुछ मिठा खिलता है जो की उनका रिवाज होता है जिसमें की दूल्हा दुल्हन को मिठाई खिलता है और बची हुई मिठाई दुल्हन अपने मायके लेकर जाती है जहाँ वो मिठाई दुल्हन की भाभीयों में दी जाती है।
इस प्रथा में दूल्हा दुल्हन को मिठाई देता था ताकि दुल्हन के नए जीवन की शुरुआत मधुर और खुशहाल हो।
निष्कर्ष
इस पोस्ट में हमने आपको सुहागरात कैसे मनाते है (Suhagrat Kaise Manate Hain) उस के बारें में बताया है और साथ ही सुहागरात से जोड़े सभी सवालो के बारें में भी बताया है और हम आशा करते है की हमारी यह जानकारी आपको पसंद आयी हो तथा आप इस पोस्ट को सोश्ल मीडिया पर शेयर जरूर करें ताकि जिनके मन में भी सुहागरात से जोड़े सवाल हो उन्हें उनके सवालो के जवाब मिल जाये |