Typing Kaise Sikhe- दोस्तों, आप सभी का स्वागत है, जहां आज आप सीखेंगे कि टाइपिंग कैसे सीखी जाती है, दोस्तों टाइपिंग स्किल एक ऐसी स्किल है, जिसे अगर कोई सीख लेता है, तो यह उसके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है।
क्योंकि आज का समय कंप्यूटर का युग है, इस क्षेत्र में कंप्यूटर से संबंधित नौकरियां उपलब्ध काफी होती हैं, उनमें से टाइपिंग की नौकरियां भी हैं और उनका वेतन भी बहुत अच्छा है। फिर चाहे वो जॉब कोडिंग हो या डाटा एंट्री टाइपिंग हर जगह काम आती है।
आज हम इस ब्लॉग में टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ाये और उन सभी बातों पर चर्चा करेंगे जिससे आपकी टाइपिंग स्पीड बेहतर होगी। आपको कुछ बातो का भी ध्यान देना होगा जो टाइपिंग करने के लिए बहुत आवश्यक है तो ब्लॉग को पूरा पढ़िए और और किसी भी उल्लेलख को स्किप मत करिये
Typing Kaise Sikhe | टाइपिंग कैसे सीखे और करें
दोस्तों टाइपिंग सीखना एक आसान कला है जिसके सिखने के लिए आपको डेली प्रैक्टिस करनी होगी | अगर आप लगातार 6 महीने टाइपिंग सीखते है तो 100% आपको सफलता मिलेगी लेकिन आपको ये प्रतिदिन सीखते रहना होगा तभी आपको सफलता मिलेगी | दोस्तों बता दे की टाइपिंग सिखने के लिए कुछ आवयशक बातो को आपको ध्यान रखना होगा जिसकी जानकारी हमने निचे दे रखी है
महत्वपूर्ण बातें
आपकी सिस्टिंग पोजीशन स्ट्रैट होनी चाहिए नहीं तो आप आपको टाइपिंग सिखने में प्रॉब्लम आएगी
आपको कीबोर्ड में हमेशा अपने उंगलियों को एक्टिव रखे जब आप टाइपिंग करे
आपके कीबोर्ड में F और J के keys में देखा होगा छोटे छोटे उभरे निशान है इसके मदद से आपकी ऊँगली सही स्तिथि पता कर लेगी अगर आप कही भटक जाते हो तो तब इन keys का काम आएगा
जल्दबाजी न करे हर दिन दो दो keys के साथ प्रैक्टिस करे
टाइपिंग सिखके समय आपका फोकस कंप्यूटर की और होना चाइये, कीबोर्ड की तरफ पर नहीं
अगर आपको टाइपिंग मे फिंगर को सेट करने मे दिक्कत आ रही है तो आप गूगल में टाइपिंग फिंगर चार्ट सर्च कर सकते है, उसका प्रिंटआउट निकलवाके आप जहाँ भी टाइपिंग करते है वह किसी एक जगह चिपका दे
आप keybr.com या typingtest.com जैसी वेबसाइट में जाकर टाइपिंग गेम्स या फिर टाइपिंग टास्क करके अपनी टाइपिंग एक्यूरेसी को बड़ा सकते है
यही कुछ नियम थे अगर आप इन्हे 6 महीना फॉलो करते है तो आप टाइपिंग सिख जायेंगे
कीबोर्ड में फिंगर की पोजीशन
जैसा की आपको मालूम हे कीबोर्ड में आपकी फिंगर की पोजीशन कितने महताबपूर्ण बात होती है | दोस्तों आपका लेफ्ट हैंड में ASDF मौजूद है तो दूसरी तरफ JKL दोस्तों आपको left साइड A key पर अपनी लिटिल फिंगर को रखना है S key पर रिंग फिंगर D key पर मिडिल फिंगर एंड J key पर इंडेक्स फिंगर , दूसरी तरफ right साइड J key पर इंडेक्स फिंगर रखना है K key पर मिडल फिंगर एंड L key पर रिंग फिंगर को, दोस्तों इस row को होम row पोजीशन कहते है|
दोस्तों जब होम row इसीलिए बनया गया है ताकि आप बिना कीबोर्ड को देखे आप टाइपिंग कर पाए | जब आप लगातार इसकी प्रक्टिस कर लेंगे तब आपकी टाइपिंग स्पीड अपने आप बढ़ जायगी उसके बाद आप दूसरे keys की तरफ जाईये
टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के उपाए
दोस्तों टाइपिंग सप्पड़ में सुधार के लिए आपको पहले जल्द्बबाजी नहीं करनी है क्योकि अगर आप पहले से ही जल्दबाजी करेंगे तो आप काफी गलतिया करोगे जिससे आपको टाइपिंग सिखने में problem आये और आप टाइपिंग छोर दे | ऐसा बिल्कुल ना करे धीरे धीरे अपने अपने फिंगर को home row में सेट करिये आपकी टाइपिंग स्पीड अपने आप बढ़ जायगी|
बेस्ट फ्री टाइपिंग सॉफ्टवेयर
दोस्तों अगर आपके पास कोई टाइपिंग सॉफ्टवेयर नहीं है तो उसके लिए में कुछ सॉफ्टवेयर के बारे बताने जा रहा हु जो की बिलकुल फ्री है | इन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके आप अपने टाइपिंग स्किल्स को बेहतरीन कर पाओगे | जब भी आपके पास खली समय हो तो ये सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करिये और अपनी स्पीड को बढाइये | यहाँ पर आपको आपकी गलती भी बताई जाती है साथ ही ये भी बताया जाता है की आपकी टाइपिंग की स्पीड कितनी जा रही है | आप यहां पर फ्री मे टाइपिंग सिख सकते है बजाय किसी कोचिंग इंस्टिट्यूट में पैसे देकर तो आप सोच के देखिये यह सॉफ्टवेयर कितने useful है|
- Speed Typing Online
- Typing Bolt
- Typing.com
- Typing Trainer
- Typing.io
- Typing Fingers LT
आप इन सभी फ्री सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके अपनी टाइपिंग स्किल्स को बड़ा सकते है | लेकिन आपको ध्यान देना है की आपको हार नहीं माननी है | क्योकि टाइपिंग सीखकर आप टाइपिंग की जॉब या किसीको टाइपिंग सिखाकर ाचा पैसा कमा सकते है |
निष्कर्ष
Finally आप सभी टाइपिंग कैसे करना है और typing kaise sikhe इसके बारे में अच्छे से जान गए होंगे और फ्री में टाइपिंग कैसे कर सकते है| में आशा करता हूँ आप लोगो को बहुत मज़ा आया होगा यह ब्लॉग पढ़के और काफी कुछ सिखने को मिलेगा | हमने बहोत ही सिंपल तरीके के बताया है ताकि आपको सभी आसानी से चीज़े समज आ जाये | दोस्तों ब्लॉग अगर आप सभी अच्छा लगा तो आप ब्लॉग को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है ताकि वे भी एक नया स्किल सिख कर पैसे कमा सके|