दोस्तों स्वागत है आप सभी का इस लेख में जहां आज आप जानेंगे UPI address kya hota hai | दोस्तों जबसे भारत में डिजिटल इंडिया अभियान शुरू हुआ है तब से यूपीआई (unified payment interface) के जरिये पैसे भेजने और लेने वालो की संख्या बहुत बड़े स्तर पर पहुंच गयी है |
दोस्तों हम किसी भी प्रकार का ऑनलाइन सामान जब खरीदते है तब हमें यूपीआई से पेमेंट करने का ऑप्शन दिखाई देता है | यह एक high-सिक्योरिटी पेमेंट सिस्टम है जहां एक बैंक से दूसरे बैंक तक पैसे पहुंचना का काम होता है | लेकिन क्या आपको मालूम है यह प्रक्रिया कैसे होता है ?
आज भी कई ऐसे लोग है जिन्हे यह नहीं पता की यूपीआई क्या है ? और इसका इस्तेमाल करने के क्या लाभ है और यूपीआई आईडी कैसे बनाते है? दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको यूपीआई से जुडी वे सारी जानकारी देंगे जो आपको पता होनी चाइये | इसलिए हमारे इस लेख को पूरा पढ़े |
यूपीआई एड्रेस क्या होता है? UPI Address Kya Hota Hai
यूपीआई एड्रेस आपका यूपीआई की आईडी होती है आमतौर पर यह आपका मोबाइल नंबर होता है उसके बाद यह चिन्न (@) उसके बाद कुछ डिजिट्स होते है | उदाहरण के लिए 9999999999@****** | जब आप किसी यूपीआई app के माध्यम से पेमेंट करते है तब वहां enter upi address आता है तब आपको वहां अपना एड्रेस डालना होता है |
यूपीआई एड्रेस Unified Payment Interface को हिंदी भाषा में “भुगतान अन्तरापृष्ठ” कहते है| 11/अप्रैल/2016 नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया और भारतीय रेसर्ब बैंक द्वारा डेवेलोप किया गया एक रियल टाइम ऑनलाइन पैसा भेजने वाला सिस्टम डेवेलोप किया है | इस माध्यम से आप पैसो से वे सभी संबदीत काम आसानी से अपने मोबाइल फ़ोन से द्वारा कर सकते है | आगे चलकर आप देखेंगे कि आप अपनी यूपीआई आईडी कैसे बना सकते है और इसके कितने लाभ है |
इसे इस्तेमाल करना बिलकुल मुफ्त है चाहे आप किसी को भी पेमेंट करे | अगर आपको यूपीआई एड्रेस के माध्यम से अपना बैंक बैलेंस चेक करना चाहते है आप वो भी कर सकते है |
वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (Virtual Payment Address) क्या होता हैं?
वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (Virtual Payment Address) एक ऐसा address है जो कि यूजर के बैंक अकॉउंट से लिंक होता है जिसका उपयोग उपभोक्ताए लेन-देन और भुगतान के लिए प्रयोग किया जाता है। यह UPI ऐप का एक वर्चुअल ऐड्रेस होता है जो आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक हो जाता है ताकि आप virtually पेमेंट कर पाए | वर्चुअल पेमेंट एड्रेस आपको ऑनलाइन लेन-देन के कार्यो में आसानी से उपयोग करने की अनुमति देता है और यह बहुत सुरक्षित भी होता है।
पहले के समय में आप अगर किस को पेमेंट ट्रांसफर करते थे तो आप अपना डेबिट या क्रेडिट कार्ड की जानकारी भरकर पैसे ट्रांसफर करने होते थे | परन्तु आज अगर आपको पैसे ट्रांसफर करने है तो आपको बस उस वयक्ति का वर्चुअल पेमेंट एड्रेस पता होना चाइये |
यूपीआई (UPI) क्या है?
यूपीआई तकनीक आइएमपीएस टेक्नोलॉजी पर काम करता है | यूपीआई आईडी एक प्रकार का यूपीआई एड्रेस होता है जो पैसे लेने या देने के काम पर बहुत इस्तेमाल किया जाता है | यूपीआई आईडी बनाने के लिए आपको playstore से यूपीआई एप्लीकेशन डाउनलोड करनी पड़ेगी और वहां अपना अकाउंट बनाना होगा | हमने निचे यूपीआई आईडी कैसे बनाते है बताया है |
यूपीआई की मदद से आप किसी के बैंक अकाउंट में पैसा तुरंत पहुंचा सकते है चाहे वह कोई दुकानदार हो, मित्र हो ,आपके परिवार में किसी को पैसे भेजने हो यूपीआई के माध्यम से आप अपना घर का बिल भरना, पानी का बिल भरना, गैस का बिल भुगतान करना, बस की टिकट बुक करना तथा फ्लाइट की टिकट बुक करना या फिर ऑनलाइन खाना आर्डर करना या अपने क्रेडिट कार्ड का बिल भरना या फिर आपको अगर कही निवेश करना हो आप यूपीआई की सहायता से ये सारे काम ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है |
यूपीआई I’d कैसे बनाते है?
यूपीआई आईडी बनाने के लिए आपको playstore में जाकर paytm, phonepe, google pay, amazon Pay जैसे app को download करना होगा या फिर कहे की ऐसा अप्प जो यूपीआई पेमेंट करने के लिए बनाये गए है | ध्यान दे की वो अप्प फ्रॉड न हो क्युकी आजकल बहुत फ्रॉड अप्प भी है तो जरा अप्प के बारे में अच्छे से जानकारी कर ले उसके बाद वहां signup up करके अपना बैंक खाता को जोड़े ध्यान दे की जो नंबर आपके बैंक अकाउंट खाते से लिंक हो उसी नंबर को दे |
यूपीआई (UPI) Address के फायदे
- यूपीआई आईडी की मदद से आप बिना IFSC कोड से माध्यम से किसी को भी पैसा ट्रांसफर कर सकते है |
- सबसे मजेदार बात तो ये है की आप मनचाही यूपीआई आईडी बना सकते हो और अपनी यूपीआई पीन को याद करना रखना भी आसान होता है यूपीआई पिन 6 से 4 अंको का
होता है | - आपने महीने में यूपीआई से कितने बार किसको पैसा भेजा वह भी डाटा चेक कर सकते है |
- यह टेक्नोलॉजी बहुत तेज और सुरक्षित माध्यम को देखकर बनाई गई है फिर चाहे आप रात ही क्यों न लेन-देन कर रहे हो |
- यूपीआई आईडी की सहायता से रिसीवर को तुरंत ही पैसा पहुंच जाता है |
- आप अपने एक ही आप्लिकेशन में दो या दो से अधिक बैंक खातों को लिंक करके दो यूपीआई आईडी बना सकते हो |
- यह बिलकुल मुफ्त परिक्रिया है | लेकिन हाल ही में देखा गया है अगर आप किसी को पैसे भेजते है तो कोई शुल्क नहीं कटता परन्तु आप मोबाइल रिचार्ज जैसे कार्य करते है तो कुछ apps इसके लिए 0.10 पैसे तक एक्स्ट्रा चार्ज करती है यह खाली बहुत कम app में देखा गया है परन्तु ज्यादातर application पर यह भी मुफ्त है |
- यूपीआई से करी हुई एक-एक Transaction बिल आपके यूपीआई app में स्टोर रहती है जरूरत पड़ने पर आप डाउनलोड भी कर सकते है |
- यूपीआई से पैसा भेजने के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट की जानकारी देने की आवश्यकता नहीं होती है।
- जिस भी एप्लीकेशन से आप यूपीआई के जरिये पेमेंट करते है | ऐसा देखा गया है आपको भिन भिन प्रकार के कूपन के वाउचर मिलते है जिससे आप डिस्काउंट का मजा ले पाते है |
- आप अपना बैंक बैलेंस अपने फ़ोन पर चेक कर सकते है बस आपको check balance मे क्लिक करके अपना pin दाल देना है बस कुछ ही सेकंड में आप अपना बैलेंस भी चेक कर पाएंगे न तो आपको बैंक में लम्बी लाइन लगानी है न आपको कस्टमर केयर में फ़ोन करके बैंक बैलेंस चेक करना है |
- यूपीआई के जरिये आप बड़े बड़े फंड ट्रांसफर भी कर सकते है बस आपको अपनी लिमिट बढ़ानी होगी | देखिये शरुआती दिनों में आप खाली ₹25000 तक पैसा बेज सकते है लेकिन आप अगर वहां अपने लिमिट बड़ा दे तो आप डेली ₹100000 तक पैसे बेज सकते है |
यूपीआई के नुकसान
- अगर यूपीआई पिन गलत हाथो में चला जाये तो आपके लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है | अपने पिन को गुप्त ही रखे या किसी को बता रहे हो तो सोच समज कर ही किसी को बताये |
- कभी खबार यह भी देखा गया है की यूपीआई सर्वर में प्रॉब्लम की बजरसे आपका पैसा अटक सकता है या फिर पैसा ट्रांसफर हो गया है लेकिन रेसिबेर के पास पैसे नहीं आते है | ऐसे में आप अपने एप्लीकेशन के कस्टमर सर्विस में बात करके अपनी प्रॉब्लम बता सकते है |
- आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना आवयशक होना चाइये तभी आप यूपीआई सर्विस का पूरा फायदा ले पाएंगे | अगर आपका account लिंक नहीं होगा तो otp में भी कठिनाई आएंगी और आप यूपीआई एप्लीकेशन का प्रयोग नहीं कर पाएंगे |
- यूपीआई का इस्तेमाल करने के लिए आपके फ़ोन में internet का होना आवयशक होता है | बिना इंटरनेट के आप पेमेंट नहीं कर पाएंगे |
निष्कर्ष
दोस्तों जैसा की आप सभी ने जान लिया है की upi address kya hota hai और यूपीआई क्या है, यूपीआई I’d कैसे बनाते है, Upi Address के फायदे और यूपीआई के नुकसान| मुझे आशा है की आप सभी को आज कुछ नया सिखने को मिला होगा | अगर आप डेली नए नए जानकारी पढ़ना चाहते है तो आप हमारे वेबसाइट में विजिट करते रहिये |
धन्यवाद