दोस्तों स्वागत है आप सभी का इस बेहतरीन लेख में जहां आप आज सीखेंगे Video Calling Kaise Kare और Video Calling क्या होता है? एवं वीडियो कॉलिंग कैसे करते है?
दोस्तों जैसा की आपको यह तो मालूम होगा JIO के मार्किट में आने के बाद इंटरनेट कितना सस्ता हुआ था | इसके साथ साथ हमने देखा पहले के मुकाबले कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी फिल्ड में कितनी तररकी हुई है और इसको कितना आसान बनाया है | जिसके चलते ऐसे devices का अविष्कार हुआ जहां communication features का प्रयोग करना कितना simple है |
Video calling करना कोई इतना मुश्किल काम नहीं है बस आपको ऐसे device का प्रयोग करना है जिनमे video calling feature का acess का हो | अब आपको पहले जैसे अपने रिश्तेदारों के संपर्क करने के लिए किसी पत्राचार का सहारा नहीं लेना पड़ेगा | यह टेक्नोलॉजी इतना आसान है की आप अपने घर बैठे अपने परिवार या दोस्त या अपने बिज़नेस रिलेटेड की बातचीत अपने मोबाइल, टेबलेट या लैपटॉप के माध्यम के जरिये कर सकते है |
दोस्तों आपकी जानकारी के बता दू की वीडियो कालिंग में आपको audio कालिंग का भी feature मिलता है जिसके चलते आप उस वयक्ति के साथ audio interaction भी कर सकते है |
लेकिन आज भी बहुत ऐसे लोग है जिन्हे यह नहीं मालूम है की video calling kaise kare आपको बता दू इस लेख को पड़ने के बाद आपके सारे सवालो के ज़वाब मिल जायेंगे और किसी के साथ आपको वीडियो कालिंग कैसे करनी है या video कालिंग करने के लिए कोन सा application आपको इस्तेमाल करना है इसकी जानकारी हमने इस लेख में बताई हुई है | अगर आपको वीडियो कालिंग के बारे में knowledge नहीं है तो आप इस लेख को पूरा पढ़िए आपको जानकारी जरूर मिलेगी | तो इस लेख को पूरा पढ़े |
Video Calling क्या होता है?
टेक्नोलॉजी की भाषा में वीडियो कालिंग को “वॉइस ओवर इण्टरनेट प्रोटोकॉल” कहते है | इसका मतलब होता है कि दो या दो से अधिक लोग आपस में बातचीत कर सके |
वीडियो कालिंग करने के लिए आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाइये | वीडियो कालिंग का उपयोग व्यक्तिगत या समूह में संवाद, दूरस्थ संबंधियों या व्यापारिक मीटिंग के लिए किया जाता है।
वीडियो कालिंग कैसे करे? (Video Calling Kaise Kare)
वीडियो कॉल करने के लिए मैंने निचे कुछ निम्नलिखित सुजाब दिए है आप उन्हें पढ़ सकते है:
- सबसे पहले, आपको एक वीडियो कालिंग application को अपने मोबाइल में play store के जरिये डाउनलोड करना होगा , जैसे कि WhatsApp, Skype, Viber, Imo, या Google Duo यह सभी apps वीडियो कॉलिंग करने की सुविधा में आते हैं।
- ऐप्लिकेशन को खोलें और साइन इन करें यदि आपने पहले से इन में से किसी मे खाता बनाया हुआ है तो आपको साइन इन करने की जरूरत नहीं है । नहीं तो, एक नया खाता बनाने के लिए साइन इन करें और अपने आवश्यक जानकारी प्रदान करें।
- अब, आप जिसे वीडियो कॉल करना चाहते है उन के पास भी same application का होना अति आवयशक है नहीं तो आप उन से संपर्क नहीं कर पाएंगे |
- अब आप जिस वयक्ति को वीडियो कॉल करना चाहते है उनका प्रोफाइल खोले और आपको वीडियो कॉल करने का एक विकल्प मिलेगा | आमतौर पर वीडियो कॉल के लिए एक कैमरा या टेलीकॉन्फ़ का चिह्न होता है। उस चिह्न पर क्लिक करके आप उनसे संपर्क कर सकते है |
सबसे अच्छा Video Calling App कोन सा है?
वैसे तो कई प्रमुख वीडियो कॉलिंग ऐप्स उपलब्ध हैं परन्तु एक अच्छा ऐप आपकी आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं पर निर्भर करता है | मैंने यहां कुछ प्रसिद्ध वीडियो कॉलिंग ऐप्स के उदाहरण दिए हैं:|
- Google Duo – यह वीडियो कालिंग application गूगल द्वारा अविष्कार किया गया एक शानदार app है यह app ज्यादातर लोग इस्तेमाल करते है | आप चाहे तो आप वीडियो कालिंग के लिए इस application को चुन सकते है |
- Skype – Skype एक वीडियो कॉलिंग और मैसेजिंग ऐप है और यह application आपके कंप्यूटर और लैपटॉप में वीडियो कालिंग करने की सुबिधा देता है साथ ही में आप इस App को अपने मोबाइल में भी इस्तेमाल कर सकते है |
- Whatsapp Messenger – यदि मै इस application के बात करू तो यह app लगभग हर मोबाइल में देखा जाता है फिर चाहे वो Android हो या iOS ही क्यों न हो, इस app द्वारा Video Calling करना सबसे आसान माना गया है और इसकी वीडियो की क्वालिटी भी बहुत शानदार होती है |
- IMO – अगर आपका काम ज्यादातर विदेशो में होता तो IMO आपके लिए एक best video calling application साबित हो सकता है | इस app की ख़ास बात यह है की बहुत कम इंटरनेट का प्रयोग होता है और साथ में आपकी वीडियो की क़्वालिटी भी बहुत अच्छी देता है |
Jio to Jio Direct वीडियो कॉल कैसे करें?
दोस्तों अब आप बिना App के वीडियो कालिंग कर सकते है | इसके लिए आपके आपके पास जिओ की सिम होना जरूरी है साथ ही में सामने वाले वयक्ति के पास भी जिओ की सिम होना अतिआवयशक होना है और आप यह सुनिश्चित कर ले आप दोनों के पास VoLTE compatible 4G मोबाइल जरुर से होना चाहिए | यह सारि परिक्रिया आपके मोबाइल नेटवर्क के माध्यम से ही होती है| मैंने निचे कुछ स्टेप्स दिए है आप उन्हें फॉलो कर ले |
- सबसे पहले, अपने Jio फ़ोन को खोलें और Jio डायरेक्ट कॉलिंग ऐप (JioCall) को खोलें। और यह भी सुनिश्चित कर ले की सामने वाले वयक्ति के पास भी same app का अपडेट version है या नहीं |
- उसके बाद आपको JioCall ऐप को खोलकर contact लिस्ट के जाना होगा | यहां से आप जिस व्यक्ति को वीडियो कॉल करना चाहते हैं, उसके profile पर टैप करें।
- अब आपको एक Voice call का तथा दूसरा Video call का आइकन दिखाई देगा। वीडियो कॉल वाले आइकन पर टैप करें। अब आपकी Jio टू Jio वीडियो कॉल शुरू हो जाएगी और आप उस व्यक्ति के साथ वीडियो कॉल पर जुड़ जाएंगे।
- जब आपको वीडियो कॉल समाप्त हो , तब आप बातचीत के नीचे “वीडियो कॉल छोड़ें” बटन पर टैप करे आपकी वीडियो कॉल वही समाप्त हो जाएगी।
कंप्यूटर से वीडियो कॉल कैसे करते हैं?
वैसे तो कंप्यूटर के माध्यम से video calling करना बहुत आसान है क्योकि जैसे smartphone पे वीडियो कालिंग होती है ठीक उसी प्रकार से यहां पर भी वीडियो कॉल होती है | कंप्यूटर से वीडियो कालिंग करने के लिए अप्पको उपयुक्त वीडियो कालिंग एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा जैसे की Skype, Zoom, Google Meet, Microsoft Teams, WhatsApp आदि।
दोस्तों मैंने ज्यादार लोगो को zoom एम्बं WhatsApp को वीडियो कालिंग करते देखा है | और ज्यादातर लोग इन्ही application के माध्यम से वीडियो कालिंग करते है | लेकिन आज मैं आपको WhatsApp से वीडियो कालिंग कैसे करते है इसके विषय के बारे में बताऊंगा |
- सबसे पहले, अपने वेब ब्राउज़र में “web.whatsapp.com” टाइप करके और एंटर दबाएं।
- उसके बाद आपको एक QR कोड स्कैन करने के लिए दिखाई देगा | QR कोड स्कैन करने के लिए आपको अपने मोबाइल में WhatsApp को खोल लेना है और right साइड 3 डॉट पर क्लिक करके “linked devices ” में क्लिक करे | क्लिक करने के बाद linked a device का option show होगा उस पर क्लिक करते ही आपका कैमरा खुल जायेगा | अपने मोबाइल के कैमरा से कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देने वाले QR कोड को स्कैन कर लीजिये |
- जब आप QR कोड को सफलतापूर्वक स्कैन कर लेंगे, तब आपका WhatsApp का अकाउंट आपके कंप्यूटर पर ओपन हो जाएगा।
- अब आपको आपके व्हाट्सएप चैट की contact लिस्ट दिखाई देगी और स्क्रीन पर कई अलग अलग आइकन दिखाई देंगे जैसी की वीडियो कॉल आइकॉन (कैमरे वाला आइकन) ,ऑडियो कॉल आइकन आदि | आपको अपने सगे सम्बंदिओ से वीडियो कालिंग पर बात करने के लिए वीडियो कॉल वाले icon पर क्लिक करना होगा।
- अगर आपसे video calling करने के लिए कुछ Permission मांगे तो Allow कर दे |
- इस तरह से आप आसानी से अब आप उस के साथ वीडियो कॉलिंग पर बात कर पाएंगे |
यह भी पढ़े
Ladki Se Video Calling Baat Karne Wala Apps
निष्कर्ष
दोस्तों आज आपने सीखा video calling kaise kare और वीडियो कालिंग क्या होता है वीडियो कॉलिंग कैसे करते है? मुझे उम्मीद है की आपको यह लेख के माध्यम का उपयोग करके किसी को भी वीडियो कॉल आसानी से कर पाएंगे। अगर आपको “वीडियो कॉल कैसे करते है” लेख पसंद आया है तो लेख को दुसरो से साथ share कीजिये | जिससे उन लोगो को भी मदद मिल सके जिन्हे वीडियो कालिंग के बारे knowledge नहीं है और वह भी जानकारी हासिल कर सके।
अगर आपके मन में कोई सवाल रहे गया है निचे कमेंट बॉक्स करके आपका सवाल जरूर हम तक पहुँचाये |