जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज के समय में हर कोई वाईफाई का इस्तेमाल करता है, और जब से भारत में इंटरनेट पर सब काम होने लगे हैं, तब से हर कोई वाईफाई का इस्तेमाल करने लगा है या करना चाहता है।
आप सभी अपने फ़ोन में Wifi का उपयोग करना चाहते हैं, लेकिन आप में से अभी भी बहुत से लोग हैं जो नहीं जानते कि wifi connect kaise karte hain और अपने फ़ोन पर वाईफाई कनेक्ट करके मुफ्त में इंटरनेट का उपयोग कैसे करते है। अगर आप सभी इन सब बातों के बारे में नहीं जानते हैं तो कोई बड़ी बात नहीं है| आज हम इस पोस्ट के माध्यम से Wifi से जुड़ी हर जानकारी देंगे जैसे फोन में वाईफाई कैसे इस्तेमाल करें और आपने फ़ोन से कंप्यूटर में वाईफाई कैसे कनेक्ट करें आइए अब हम आपको बताते हैं कि वाईफाई क्या है और वाईफाई कैसे कनेक्ट करें।
वाईफाई क्या है?
आप सभी के मन में हमेशा यह सवाल रहा होगा कि वाईफाई क्या है? और यह कैसे काम करता है तो आइए जानते हैं कि वाईफाई क्या है? और यह कैसे काम करता है?
वाईफाई का पूरा नाम Wireless Fidelity है, यह एक तरह की Wireless Network Technology है, जिसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर, मोबाइल, या अन्य डिवाइस जैसे प्रिंटर, या वीडियो कैमरा को इंटरनेट से जोड़ सकते है वाईफाई High-Speed इंटरनेट कनेक्शन प्रदान करता है और ऐसा करने के लिए, वाईफाई रेडियो सिग्नल का उपयोग करता है Wifi एक वायरलेस नेटवर्किंग सुविधा है, जैसा कि हम WLAN (वायरलेस लोकल एरिया नेटवर्क) के नाम से भी जानते हैं और Wifi के द्वारा हम अपने सभी कंप्यूटर, मोबाइल, प्रिंटर और वीडियो कैमरा को इन्टरनेट से इसलिए जोड़ पाते है क्योंकि इन सभी डिवाइस में पहले से ही वाई-फाई चिप लगी होती है।
WiFi Connect Kaise Karte Hain | वाईफाई कैसे कनेक्ट करें
अगर आप सभी को वाईफाई कनेक्ट करना है तो आपको अपने फ़ोन या अन्य डिवाइस की सेटिंग में जाना होगा और वहाँ वाईफाई के ऊपर क्लिक करना होगा, फ़ोन या अन्य डिवाइस के वाईफाई के On होते ही आपके फ़ोन या आपके अन्य डिवाइस के असा-पास जितने भी वाईफाई नेटवर्क होंगे वो आपको Show होने लगेंगे, अब आप कोई भी एक वाईफाई नेटवर्क के ऊपर क्लिक करके Password डालके उस वाईफाई नेटवर्क को कनेक्ट कर सकते हो।
फ़ोन में वाईफाई कैसे कनेक्ट करें?
अगर आप सभी को आसानी से फ़ोन में वाईफाई कनेक्ट करना है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें |
-
फ़ोन की सेटिंग ओपन करे
सबसे पहले आपको अपने फ़ोन की सेटिंग ओपन करनी है लेकिन फ़ोन में वाईफाई कनेक्ट करने के लिए आपके पास एक वाईफाई नेटवर्क होना जरुरी है |
-
वाईफाई की सेटिंग ओपन करे
फ़ोन की में सेटिंग ओपन होते ही आपको वाईफाई के बटन पर क्लिक करे ताकि आप वाईफाई सेटिंग में जा सके।
-
अवेलेबल वाईफाई नेटवर्क
वाईफाई सेटिंग ओपन होने के बाद आप को वाईफाई को On करना होगा और आपको अवेलेबल वाईफाई नेटवर्क Show हो जाएंगे |
-
वाईफाई Password डाले
अवेलेबल वाईफाई नेटवर्क में से आपको जिस वाईफाई का Password पता हो उस वाईफाई पर क्लिक करे और उस का Password डाले इसके बाद आपके फ़ोन में वाईफाई कनेक्ट हो जायेगा।
Laptop में WiFi Connect Kaise Karte Hain
अगर आप सभी को आसानी से Laptop में वाईफाई कनेक्ट करना है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें |
-
आपने फ़ोन के Hotspot On करे।
अगर आप सभी को अपने Laptop में वाईफाई कनेक्ट करना है तो आपको आपने फ़ोन के Hotspot On करना होगा इसलिए सबसे पहले आप अपने फ़ोन की सेटिंग में जाना होगा और आपने फ़ोन के Hotspot On करे।
-
आपने Laptop की सेटिंग में जाये
अपने फ़ोन के Hotspot On करने के बाद आपको अपने Laptop की सेटिंग में जाना है और वहाँ पर आपको वाईफाई का ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है।
-
वाईफाई लिस्ट से फोन के हॉटस्पॉट पर क्लिक करें।
Laptop के वाईफाई सेटिंग में जाने के बाद आपको अपने Laptop के वाईफाई को On करना है, जैसे ही आप Laptop वाईफाई को On करोगे तो आपको अवेलेबल वाईफाई नेटवर्क Show होंगे आपको अपने फ़ोन के Hotspot का नेटवर्क दिखा जायेगा।
-
वाईफाई Password डालने से Laptop पर वाईफाई कनेक्ट हो जाएगा।
अपने फोन के Hotspot नेटवर्क पर Click करने के बाद आपको अपने फ़ोन के Hotspot का Password डालना होगा उसके बाद आपके Laptop में वाईफाई कनेक्ट हो जायेगा |
आपको बता दें की Laptop में एक बार Password डालने के बाद आपको बार-बार Password डालने की जरुरत नहीं पड़ेगी आप जब भी अपने फ़ोन का Hotspot On करोगे और आपके Laptop का वाईफाई On होगा तो वाईफाई अपने आप कनेक्ट हो जायेगा |
मोबाइल के वाईफाई को कंप्यूटर से कैसे कनेक्ट करें?
अगर आप सभी को मोबाइल के वाईफाई को कंप्यूटर में कनेक्ट करना है तो आप मोबाइल की सेटिंग में जाइये और Personal Hotspot को On करें, अपने कंप्यूटर में वाईफाई On करें, अवेलेबल नेटवर्क के ऊपर क्लिक करे और अवेलेबल नेटवर्क की लिस्ट में से आपको आपने फ़ोन के वाईफाई नेटवर्क पर क्लिक करना है उसके बाद आपके मोबाइल का वाईफाई कंप्यूटर से कनेक्ट हो जायेगा।
लेकिन आप सभी में से कई लोगो के कंप्यूटर में वाईफाई का ऑप्शन नहीं होता है तो आप यही सोच रहे होंगे की कंप्यूटर में वाईफाई कैसे कनेक्ट करेंगे तो आप अपने मोबाइल की USB Cable की मदत से कंप्यूटर में वाईफाई कनेक्ट कर सकते है अगर आप सभी को यह जाना है की मोबाइल की USB Cable कंप्यूटर में wifi connect kaise karte hain तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को पढ़े |
1 अपने फ़ोन में USB Cable लगा कर कंप्यूटर से कनेक्ट कर लें।
2 अपने फ़ोन की सेटिंग में जाये Connection & Sharing पर क्लिक करे।
3 Connection & Sharing के मेनू पर जाने के बाद USB Tethering के पर क्लिक करे।
4 USB Tethering On करते ही आपके कंप्यूटर में वाईफाई On हो जायेगा और USB Tethering से मोबाइल से कंप्यूटर में वाईफाई कनेक्ट हो जायेगा।
निष्कर्ष
आज हमने अपनी इस पोस्ट में आपको wifi connect kaise karte hain के साथ साथ फ़ोन, कंप्यूटर, लैपटॉप में वाईफाई कैसे कनेक्ट करें और वाईफाई क्या है और यह काम कैसे करता है इन सभी के बारे में बताया है उम्मीद है की हमारी यह जानकारी आपके काम आयी होगी और अगर हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो दुसरो को जरूर शेयर करें |